26 मई को खूनी लाल रंग का दिखाई देगा चांद, जानिए क्यों
नई दिल्ली। साल का पहला चंद्रग्रहण ( Lunar eclipse 2021 ) 26 मई की रात को लगने जा रहा है। कई मायनों में अहम ये चंद्र ग्रहण सुपरमून ( Supermoon ) तो कहलाया ही जाएगा, साथ ही यह खूनी लाल यानी ब्लड रेड रंग का भी होगा। यह संयोग कई सालों बाद आता है। वैज्ञानिक भाषा में इसको लूनर इवेंट कहा जा रहा है। इसके प…
Image
साल 2020 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज, जानें 10 खास बातें
नई दिल्ली। इस वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण आज यानि 14 दिसंबर को लगेगा। इस बार का सूर्य ग्रहण ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक काफी खास बताया जा रहा है। इसके पीछे भी बड़ी वजह है। दरअसल 14 दिसंबर को जिस समय सूर्य ग्रहण लगेगा उस वक्त वृश्चिक राशि में 5 ग्रह मौजूद रहेंगे। इसे पंचग्रही योग कहा जा रहा है। इस वर्ष …
Image