बाबा कीनाराम आश्रम में पूजीय गयी कन्यायें एवं भैरव के पांव पखारे गये
वाराणसी 10अप्रैल, 2022; चैत्र नवरात्र में कन्या पूजन का विशेष महत्व है। इसी क्रम में रविवार को रवीन्द्रपुरी स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान में पीठाधीश्वर एवं सर्वेश्वरी समूह एवं अघोर सेवा मंडल के अध्यक्ष परम पूज्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के सानिध्य में नवकुमारी कन्याओं ए…
Image
इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, किस तारीख से शुरू हो रहे हैं चैत्र नवरात्रि?
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 2 अप्रैल शनिवार के दिन से हो रही है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापित करके जौ बोए जाते हैं. इसके साथ ही पूजा स्थल पर मां नवदुर्गा का आह्वान किया जाता है. मान्यता है कि हर नवरात्रि पर मां नव दुर्गा अलग अलग वाहनों पर सवार होकर आती हैं और विदाई के वक्त मां का वाहन अलग होता है.…
Image