बलिया, 01 जुलाई 2025। आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बलिया पुलिस द्वारा एक अहम कदम उठाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री अनिल कुमार झा ने थाना नगरा में धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों व आमजन के साथ पीस कमेटी की बैठक की।
बैठक में क्षेत्र के सभी वर्गों से संवाद स्थापित कर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं सामाजिक एकता को मजबूत बनाए रखने की अपील की गई। आमजन को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और महत्वपूर्ण स्थलों, बाजारों एवं सार्वजनिक स्थलों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग निरंतर की जा रही है।
श्री झा ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी तत्व त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष नगरा श्री कौशल कुमार पाठक, अन्य पुलिस अधिकारीगण, क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
प्रशासन ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए त्योहारों को प्रेम, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का संदेश दिया।
0 Comments