यूपी : जज के मकान में नौकर की चाकू से गला रेत कर हत्या, मृतक की पत्नी ने देवर पर लगाया आरोप
लखनऊ के चिनहट इलाके की दयाल रेजीडेंसी में जज के मकान के केयर टेकर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मामले में उसके छोटे भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। चिनहट के दयाल रेजिडेंसी में रहने वाले एक जज के मकान में उनके ही नौकर मोहित साहू (32) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह उसका खून से लथपथ शव …
