मन की आवाज
एक बुढ़िया बड़ी सी गठरी लिए चली जा रही थी। चलते-चलते वह थक गई थी। तभी उसने देखा कि एक घुड़सवार चला आ रहा है। उसे देख बुढ़िया ने आवाज दी - " अरे बेटा ! जरा सुनता है ।" घुड़सवार रुक गया। उसने पूछा - "क्या बात है माई?" बुढ़िया ने कहा - "बेटा ! मुझे उस सामने वाले गांव में जाना …