अब यों ही बदलता-बिगड़ता रहेगा मौसम का मिजाज : डॉ0 गणेश पाठक
बलिया। अमरनाथ मिश्र पी०जी० कालेज दूबेछपरा, बलिया के पूर्व प्राचार्य एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व शैक्षणिक निदेशक पर्यावरणविद् डा० गणेश पाठक ने एक भेंटवार्ता में बताया कि प्रति वर्ष शीतलहर का प्रकोप कमोवेश अवश्य रहता है, किंतु जब इसकी प्रबलता अधिक हो जाती है तो यह शीतलहर बे…