वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ अंतिम संस्कार, बड़े भाई ने दी मुखाग्नि
बलिया। प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री व नगर विधायक दयाशंकर सिंह की भाभी सरोज सिंह पत्नी हरेंद्र सिंह का शनिवार की शाम को बीमारी की वजह से असामायिक निधन हो गया। निधन का समाचार मिलते ही लोगों में शोक व्याप्त हो गया। उनका अंतिम संस्कार परिजनों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर रविवार की भोर में किया गया। मुखाग्नि मंत्री दयाशंकर सिंह के बड़े भाई हरेंद्र सिंह ने दिया। मंत्री दयाशंकर सिंह की भाभी सरोज सिंह लंबे समय से असाध्य बीमारी से जूझ रही थीं और उनका इलाज मुंबई से चल रहा था। इस बीच शुक्रवार को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई और लखनऊ के केके हास्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गईं हैं। उनके असामायिक निधन से पूरे परिवार में कोहराम की स्थिति है। इस बीच निधन का समाचार मिलते ही शोक व्यक्त करने वाले लोगों का मणिकर्णिका घाट पर भी काफी भीड़ इकट्ठा हो गई।
अंतिम संस्कार में मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई देवेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह के अलावा जितेंद्र राव, सुनील सिंह, सोनू सिंह, देवेश राय, हर्ष सिंह, प्रणव सिंह, शिवजी सिंह आदि मौजूद रहे।
परिवर्तन चक्र एवं पूर्वी तूफान परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि
addComments
Post a Comment