ज्योतिषी ने ऊंची कुर्सी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड जज से ठगे 8.27 करोड़
आरोपी की पहचान युवराज रामदास के रूप में हुई है। 52 साल के रामदास का धोखाधड़ी और ठगी में पुराना इतिहास रहा है। पिछले महीने भी उसे गिरफ्तार किया गया था। वह केस रिटायर्ड जज इंद्रकला बीएस से जुड़ा था। खुद को ज्योतिषी बताने वाले एक शख्स ने रिटायर्ड जज से आठ करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी न…