इजरायल के स्पेस अधिकारी का दावा- पृथ्वी पर रहते हैं एलियंस, अमेरिका के साथ कर रहे हैं मंगल और धरती पर शोध
इजरायल के एक सीनियर स्पेस ऑफिसर ने एलियंस को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. इस सीनियर अधिकारी का नाम हाएम इशेद हैं. वह तीस साल से इजरायल के स्पेस सिक्योरिटी प्रोग्राम के मुखिया थे. साल 2011 में वह रिटायर हुए हैं. हाएम इशेद ने दावा किया है कि एलियंस होते हैं और वे पृथ्वी पर भी रहने लगे हैं. ये…
