कोरोना काल : चांद का दीदार तन्हा करें, गले मिलकर नहीं दो गज दूरी से कहें- ईद मुबारक...
भोपाल मसाजिद कमिटी ने अपील की है कि मौजूदा हालात को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन हर हाल में करें. घर पर नमाज़ अदा करें, भोपाल. ईद (EID) पर भी कोरोना (Corona) का काला साया पड़ गया. कोरोना के भयावह संक्रमण से बचाव के लिए अब ईद जैसे मुबारक मौके पर भी लोग गले नहीं मिल पाएंगे. सोशल डिस्टेंस यहां भी…