यहाँ पर सत्ता के नशे में चूर सेना ने सड़कों पर बिछा दीं 169 लाशें
म्यांमार में शनिवार को 'आर्म्ड फोर्सेज डे' इस देश के लोगों के लिए भयावह साबित हुआ. म्यांमार नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, म्यांमार के 50 शहरों और कस्बों में कम से कम 169 प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आर्म्ड फोर्सेज डे के मौके पर सेना की चेतावनी के बावजूद सड़कों पर उतरे प्रद…