चेक से पेमेंट करने जा रहे हैं तो जरा संभलकर, जान लीजिए आरबीआई के नए नियम, वरना लग सकती है पेनाल्टी
आरबीआई चेक भुगतान : एक जनवरी 2021 को RBI ने चेक पेमेंट को लेकर कुछ सख्त नियम जारी किए थे, एक बार फिर रिजर्व बैंक ने नियमों में कुछ और बदलाव किया है, इन बदलावों का असर चेक पेमेंट पर सीधा पड़ने वाला है. -RBI ने कुछ बैंकिंग नियमों में बदलाव किया -चेक पेमेंट पर इन नियमों का सीधा असर पड़ेगा -चेक बाउं…