धनबाद मंडल के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशनों के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनें के परिचालन में परिवर्तन
हाजीपुर: 17.10.2022। धनबाद मंडल के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशनों के बीच दिनांक 22.10.2022 को 08.00 बजे से 14.00 बजे तक अप लाइन पर आधारभूत संरचना के उन्नयन कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण ब्लॉक के दिन ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है - पुनर्निधारित कर चलाय…