धनबाद मंडल के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशनों के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनें के परिचालन में परिवर्तन


हाजीपुर: 17.10.2022। धनबाद मंडल के बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशनों के बीच दिनांक 22.10.2022 को 08.00 बजे से 14.00 बजे तक अप लाइन पर आधारभूत संरचना के उन्नयन कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जायेगा। इस कारण ब्लॉक के दिन ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया गया है - 

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

दिनांक 22.10.22 को आसनसोल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस आसनसोल से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी। 

दिनांक 22.10.22 को हटिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस हटिया से 02 घंटे पुनर्निधारित समय से खुलेगी। 

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - 

दिनांक 21.10.22 को पुरी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व तटीय रेलवे एवं दक्षिण पूर्व रेलवे में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।  

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Comments