बलिया : जिले में उज्ज्वला योजना बनी महिलाओं के लिए वरदान, त्योहारों पर मिलेगा मुफ्त गैस सिलेंडर


*जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में 10 महिलाओं को वितरण किए प्रतीकात्मक चेक*

बलिया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए 1500 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की उपस्थिति में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे लाभार्थियों एवं आमजन ने देखा।


जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना आज पूरे जनपद की महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले जब महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाती थीं तो धुएं से आंखों की रोशनी तक प्रभावित हो जाती थी। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को रसोई चलाने में जो कठिनाइयां थीं, वे अब दूर हो चुकी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में हर गरीब परिवार को एक-एक मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जा रहा है और सब्सिडी की धनराशि सीधे उनके खातों में भेजी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जनवरी, फरवरी और मार्च, 2026 में भी, होली पर्व को ध्यान में रखते हुए, सभी पात्र महिलाओं को एक-एक सिलेंडर प्रदान किया जाएगा। दीपावली और होली जैसे प्रमुख त्योहारों पर महिलाओं को निःशुल्क गैस सिलेंडर और सब्सिडी की सुविधा देकर उनके रसोई खर्च में राहत दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं को दीपावली एवं धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत हर जरूरतमंद तक राहत पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम के तहत बलिया जिले के 2.43 लाख लाभार्थियों को लाभ मिलने जा रहा है, जिससे जिले में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।


जिलाधिकारी ने जिले के 10 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी प्रदान किए। जिसमें श्रीमती गुड़िया देवी, श्रीमती शिवकुमारी देवी, श्रीमती गुंजन यादव, श्रीमती पूजा देवी, श्रीमती कंचन देवी, श्रीमती गीता, श्रीमती संगीता, श्रीमती कोशिला देवी, श्रीमती सुमित्रा देवी एवं श्रीमती अफसाना आदि शामिल रही। इस कार्यक्रम में एडीएम अनिल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments