त्योहारी सीजन में बलिया पुलिस सतर्क — एसपी ओमवीर सिंह ने भारी फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च


बलिया, 13 अक्टूबर 2025। आगामी पर्वों — धनतेरस, दीपावली और छठ — को लेकर बलिया पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने आज शहर में भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया।


एसपी ओमवीर सिंह ने शहर के मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। गश्त के दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर/सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, महिला थाना प्रभारी, आरटीसी प्रभारी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


पुलिस अधीक्षक ने गश्त के दौरान आमजन, महिलाओं और व्यापारियों से संवाद स्थापित किया तथा उनसे शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हर नागरिक की सुरक्षा के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है।


व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुनकर एसपी ने उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में पुलिस की सक्रिय गश्त और निगरानी लगातार जारी रहेगी ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ न सके।


एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया कि वे सतर्कता, संवेदनशीलता और जनता के साथ बेहतर संवाद बनाए रखें ताकि बलिया जिले में त्योहार सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सकें।

*पंडित विजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा* 




Post a Comment

0 Comments