एकल उपयोग प्लास्टिक को ‘ना’, स्वच्छ भारत को ‘हाँ’ — वाराणसी मंडल पर मनाया गया स्वच्छ अमृत संवाद दिवस


वाराणसी, 14 अक्टूबर 2025। संपूर्ण भारतीय रेल के साथ वाराणसी मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” और 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक “विशेष स्वच्छता अभियान 5.0” चलाया जा रहा है।


इसी क्रम में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को “एकल उपयोग प्लास्टिक का निषेध” (“No to Single Use Plastic”) विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम एवं “स्वच्छ अमृत संवाद दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल के प्रयागराज रामबाग, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, मऊ, आजमगढ़ सहित प्रमुख स्टेशनों पर नामित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों ने यात्रियों और रेलवे कर्मियों को एकल-उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया।


नुक्कड़ नाटकों, पोस्टर, बैनर और जनजागरूकता रैलियों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एकल उपयोग प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है, जो महासागरों को प्रदूषित कर रहा है, वन्यजीवों को नुकसान पहुँचा रहा है और लैंडफिल को भर रहा है। लोगों से अपील की गई कि वे डिस्पोजेबल वस्तुओं को न कहें और पुन: प्रयोज्य बैग, बोतलें तथा कंटेनरों जैसे टिकाऊ विकल्प अपनाएँ।


लगभग 130 रेलवे कर्मचारी, संविदा कर्मी और यात्री इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” के नारे गूंजते रहे। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी द्वारा दी गई।



Post a Comment

0 Comments