लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल से जयसवाल समाज लखनऊ के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर समाज के संगठनात्मक, सामाजिक एवं व्यापारिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने समुदाय के उत्थान, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों के विस्तार, व्यापारिक सहयोग तथा सामाजिक एकता को मजबूत करने संबंधी अपने विचार और सुझाव मंत्री के समक्ष रखे।
मंत्री नितिन अग्रवाल ने प्रतिनिधियों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जयसवाल समाज सदैव राष्ट्रहित और समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता शीलू जायसवाल, व्यापारी नेता राजेश सोनी, भाजपा लखनऊ महानगर के रवि प्रकाश जायसवाल, आकाश अग्रवाल, राजेश जायसवाल, भीम जायसवाल, नितिन जायसवाल, अर्पित जायसवाल, अविनाश जायसवाल, आकाश जायसवाल, संतोष जायसवाल सहित समाज के अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments