भीषण बस हादसा : जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर चलती एसी बस में लगी आग, 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत


राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे एक चलती एसी स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। हादसा इतना भयावह था कि 20 यात्रियों की मौके पर ही जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे हुए यात्रियों को पहले जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक बस में कुल 57 यात्री सवार थे। अधिकांश झुलसे यात्री 70 प्रतिशत तक जल चुके हैं। हादसे में 2 बच्चों और 4 महिलाओं समेत कई लोगों की जान चली गई। मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की अपील की है।

पोकरण विधायक प्रतापपुरी ने हादसे में 20 मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। कुछ यात्रियों ने जान बचाने के लिए चलती बस से छलांग लगाई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

यह दर्दनाक हादसा राजस्थान में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर गया है।



Post a Comment

0 Comments