बलिया। जनपद के साइबर सेल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर साइबर अपराध पीड़ित को न्याय मिला है। चेरूइया निवासी प्रवीण कुमार यादव के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से फर्जी तरीके से निकाले गए ₹68,000 में से ₹60,169 की राशि साइबर सेल बलिया द्वारा उनके खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।
गौरतलब है कि दिनांक 14 अगस्त 2024 को शिकायतकर्ता ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं साइबर सेल कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके खाते से धोखे से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम द्वारा तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की गई।
लगातार प्रयासों के बाद न्यायालय के आदेशानुसार दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को पीड़ित को ₹60,169 की राशि वापस दिलाई गई है। शेष धनराशि वापस कराने का प्रयास जारी है। शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार यादव ने बलिया पुलिस एवं साइबर पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments