👉मीना बाजार, पार्किंग व सांस्कृतिक मंच की व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
👉श्रद्धालुओं और महिलाओं की सुविधाएं रहेंगी प्राथमिकता पर
बलिया। ऐतिहासिक और जनपद की सांस्कृतिक पहचान बन चुके ददरी मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। सोमवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मेला स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थल पर चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का मैप (लेआउट प्लान) देखा और स्पष्ट निर्देश दिए कि मीना बाजार, झूले, पार्किंग व दुकानों की व्यवस्था को सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग क्षेत्र तय किए जाएं ताकि जाम या अव्यवस्था की स्थिति न बने।
महिलाओं और श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मीना बाजार क्षेत्र को महिलाओं के अनुकूल बनाया जाए, जहाँ पर्याप्त प्रकाश, सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि महिला श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।
मंच और दुकानों की व्यवस्था होगी आकर्षक व सुरक्षित
समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों सभी तैयारियां
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, त्रिभुवन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments