मनियर (बलिया)। साहित्य सदन पुस्तकालय का वार्षिकोत्सव इस वर्ष भी परंपरागत उल्लास और भव्यता के साथ मनियर के परशुराम स्थान स्थित विनय स्मृति मंच पर युवा संगठन की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बांसडीह विधायक श्रीमती केतकी सिंह ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कवि मेंधा सिंह की भावपूर्ण कविता “पिता के सर का बाल सफेद” से हुई, जिसने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके बाद भिखारी ठाकुर रचित प्रसिद्ध नाटक “विदेशीया” का मंचन किया गया। नाट्य कलाकारों के सशक्त अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्री राजधारी सिंह, पूर्व विधायक श्री भगवान पाठक, श्री देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा उपजिला अध्यक्ष श्री रामजी सिंह, जितेन्द्र तिवारी, अमरेन्द्र सिंह, डॉ. जगदीश, भानू सिंह, वार्ड सभासद प्रतिनिधि रवि वर्मा, सभासद अभय सिंह, राजकुमार गुप्ता, अपु सिंह, रंजीत जयसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं महिलाएँ उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन युवा संगठन के अध्यक्ष श्री गोपाल जी ने किया और सभी अतिथियों व उपस्थित जनों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
*संवाददाता दिनेश राजभर द्वारा :-*
0 Comments