बलिया : कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां चरम पर


डीएम व एसपी ने श्रीरामपुर घाट का किया औचक निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधाएं होंगी प्राथमिकता पर

बलिया। पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने श्रीरामपुर (महावीर) घाट का औचक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्नान व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, प्रकाश और स्वच्छता व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। इस बार स्नान के लिए आने-जाने के दो अलग-अलग मार्ग बनाए जा रहे हैं, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे और श्रद्धालुओं को सुगमता मिले।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्नान स्थल से लेकर मुख्य मार्ग तक प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता दुरुस्त की जाए तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान द्वार को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्वरूप में सजाया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को दिव्यता का अनुभव हो।

श्रद्धालुओं के लिए टेंट, पेयजल व सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

डीएम ने बताया कि खुले आसमान के नीचे रात्रि विश्राम करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार अधिक संख्या में टेंट लगाए जाएंगे। साथ ही पेयजल के टैंकर, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, और तट सुरक्षा टीमों की तैनाती होगी। स्नान घाटों पर बैरीकेटिंग, गोताखोर दल व नावों की पर्याप्त व्यवस्था भी की जा रही है।

महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं और सांस्कृतिक संध्या

👉महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार 50 बड़े चेंजिंग रूम और पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाए जा रहे हैं।

👉कार्तिक पूर्णिमा की सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत, भजन एवं नृत्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

👉संपूर्ण क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा और भव्य गंगा आरती का आयोजन श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव प्रदान करेगा।

डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जाएं, ताकि कार्तिक पूर्णिमा स्नान का पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप में सम्पन्न हो सके।

निरीक्षण में सीडीओ ओजस्वी राज, त्रिभुवन, एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम सदर, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments