वाराणसी, 19 अक्टूबर 2025। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन ने दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर सभी रेल कर्मचारियों, रेल उपयोगकर्त्ताओं तथा उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
श्री जैन ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय रेल आपकी अपनी संपत्ति है, अतः इसका जिम्मेदारी से उपयोग करें। किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य न करें जिससे आपकी या दूसरों की सुरक्षा प्रभावित हो। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें तथा रेलवे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे आपकी रेल यात्रा सुखद एवं सुरक्षित रहे।
मंडल रेल प्रबंधक ने आगे कहा कि यात्री ट्रेन की छतों या पावदान पर यात्रा न करें, चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने का प्रयास न करें तथा प्लेटफॉर्म बदलने के लिए फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का उपयोग करें। स्वच्छता बनाए रखने में भी रेलवे प्रशासन का सहयोग करें।
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा प्रमुख नगरों के लिए रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि इन गाड़ियों में अग्रिम आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को सहज, सुरक्षित और सुखद बनाएं।
0 Comments