होली है उल्लास का प्रतीक इसे खुशनुमा और रंगीन बनाए : मोहनीश गुप्ता उर्फ मोनू
होली का नाम सुनते ही मन में मस्ती की ऐसी तरंग उठती है। जिससे बच्चे, जवान, बूढ़े सभी आनंदित होने की कल्पना करने लगते है। वैसे भी होली को उल्लास का प्रतीक माना जाता है। इस दिन लोग उन्मुक्त हो कर किसी को कुछ भी कह देते है। जो बुरा ना मानो होली है कह कर शिरोधार्य होता है होली के पूर्व होलिका दहन किया जा…