लखनऊ मंडल : इण्टर डिपार्टमेण्टल लीग(टी-20 क्रिकेट) मैच में मैकेनिकल मावरिक्स, ने जनरल जायंट्स टीम को 07 विकेट से हराया
लखनऊ 28 जनवरी 2023 : पूर्वात्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जनरल जायंट्स व मैकेनिकल मावरिक्स के मध्य खेला गया। मैकेनिकल मावरिक्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जनरल जायंट्स ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धा…
