लखनऊ, 18 मई, 2025। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के स्काउट एंड गाइड्स के बच्चों द्वारा एक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी।
प्रशासन रेल यात्रियों की सुगम सुविधाजनक एवं आनन्ददायक रेल यात्रा हेतु निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में स्काउट एवं गाइड्स द्वारा गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर जल सेवा शिविर का आयोजन कर रेल यात्रियों को निःशुल्क जल वितरण किया गया। निःशुल्क जल सेवा का उद्देश्य ग्रीष्मकाल में रेल यात्रियों को शीतल जल उपलब्ध कराना है।
महेश गुप्ता
जनसम्पर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ।
0 Comments