पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने रेल कर्मचारियों व रेल उपयोगकर्ताओं को दी होली की बधाईं, जनसामान्य से की निम्न अपील
गोरखपुर, 07 मार्च, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने रेल कर्मचारियों, अधिकारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को होली की बधाईं एवं शुभकामनाएं दी है। महाप्रबन्धक श्री रमण ने जनसामान्य से अपील की है कि ट्रेनों पर गोबर, कीचड़, पत्थर आदि न फेंके। इससे लोको पायलट, गार्ड अथवा यात्री घा…