हर बुढापे की लाठी, सहारा और साथी हैं पुरानी पेंशन
हर बुढापे की लाठी, सहारा और साथी है पुरानी पेंशन ढलती लुढकती जिन्दगियों का कुशल सारथी हैं पुरानी पेंशन। महर्षि विश्वामित्र, गुरु वशिष्ठ, गुरु द्रोणाचार्य की तरह ज्ञान गंगा बनाने वालों का अनगिनत नालंदाओं, बोधगयाओं और तक्षशिलाओं में तपस्या करने वालों का अपने ज्ञान, प्रज्ञा और बोध से अनगिनत पीढिय…
