सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार युवतियां और एक ग्राहक गिरफ्तार


वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के कुंज बिहार कॉलोनी में पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पश्चिम बंगाल की चार युवतियों और एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है, जबकि रैकेट का संचालक और उसकी पत्नी मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, सेंट्रल जेल रोड स्थित एक कॉलोनी में किराए के मकान में यह अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था। मकान के बाहर रोजगार पूरक ट्रेनिंग का बोर्ड लगाया गया था, जबकि अंदर देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। पुलिस टीम के घर में पहुंचते ही वहां मौजूद युवतियां और ग्राहक भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि इस सेक्स रैकेट का संचालन सिद्धार्थ राजपुरिया और उसकी पत्नी पायल राजपुरिया द्वारा किया जा रहा था, जो युवतियों को रोजगार और ट्रेनिंग देने के बहाने वाराणसी बुलाते थे और बाद में उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल देते थे। इस मामले में संचालक की साली रेहा श्रीवास्तव, निवासी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पकड़ी गई चारों युवतियां पश्चिम बंगाल की रहने वाली बताई जा रही हैं। मौके पर मौजूद ग्राहक राहुल जायसवाल, निवासी नील कॉटेज मलदहिया, जो एसबीआई की कैंट रेलवे स्टेशन शाखा में क्लर्क के पद पर कार्यरत है, को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सभी आरोपियों को कैंट थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा फरार संचालक दंपति की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।


Post a Comment

0 Comments