उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का बड़ा विज़न : ‘दृढ़ निश्चय–नई उड़ान’ मिशन का बलिया से भव्य शुभारंभ


टाउनहॉल मीटिंग में महाप्रबंधक महेश कुमार झा ने दिया देश का नंबर-1 ग्रामीण बैंक बनाने का लक्ष्य

बलिया। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा जनपद बलिया क्षेत्र में अपने महत्वाकांक्षी मिशन ‘दृढ़ निश्चय–नई उड़ान’ का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बैंक की ओर से एक टाउनहॉल मीटिंग सह जागरूकता एवं प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन होटल बलियांस (Hotel Ballians) में किया गया, जिसमें बैंक के वरिष्ठ अधिकारी एवं सभी शाखा प्रबंधकों ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक श्री महेश कुमार झा रहे। उनके साथ क्षेत्रीय प्रबंधक बलिया-1 श्री विनोद कुमार मिश्र, क्षेत्रीय प्रबंधक बलिया-2 श्री मोहम्मद रफ़ी हैदर, मुख्य प्रबंधक श्री रूपम चंद्र, मुख्य प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शुक्ला सहित क्षेत्रीय कार्यालय बलिया के समस्त अधिकारी एवं क्षेत्र की सभी शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित रहे।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में महाप्रबंधक श्री महेश कुमार झा ने बैंक के विजन, मिशन और मूल मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि ‘दृढ़ निश्चय–नई उड़ान’ मिशन का लक्ष्य उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को देश के 19 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अग्रणी (नंबर-1) बैंक के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीमवर्क, अनुशासन, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण तथा परिणामोन्मुखी कार्य संस्कृति को अत्यंत आवश्यक बताया।

महाप्रबंधक महोदय के स्पष्ट दिशा-निर्देशों और प्रेरक विचारों से उपस्थित अधिकारियों एवं शाखा प्रबंधकों में नया उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक सोच का संचार हुआ। कार्यक्रम के दौरान बैंक की भावी रणनीतियों, प्राथमिकताओं एवं अपेक्षाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

इसके साथ ही ग्राहकों के हित में बैंक द्वारा संचालित विभिन्न जमा योजनाओं, ऋण उत्पादों, सूक्ष्म बीमा सेवाओं एवं डिजिटल बैंकिंग प्रोडक्ट्स के प्रभावी प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम का समापन बैंक की सतत प्रगति, उत्कृष्ट सेवा एवं निरंतर सुधार के संकल्प के साथ किया गया।



Post a Comment

0 Comments