उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बलिया में विकास और संस्कृति का भव्य संगम


गंगा बहुद्देशीय सभागार में हुआ भव्य आयोजन, एलईडी स्क्रीन पर दिखी बलिया की झलक

बलिया। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने फीता काटकर, भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया।


इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए लगभग 40 जनकल्याणकारी स्टॉलों का क्रमवार निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बलिया जनपद पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया, वहीं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसे दर्शकों ने उत्साहपूर्वक देखा।


2017 के बाद बदला उत्तर प्रदेश, विकास की रफ्तार हुई तेज : दयाशंकर मिश्र

प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और विकासात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अंग्रेजी शासनकाल में देश में पहले तीन प्रेसीडेंसी—कोलकाता, मद्रास और मुंबई—थीं। बाद में दो बड़े क्षेत्रों को मिलाकर चौथी प्रेसीडेंसी बनाई गई और 1 अप्रैल 1937 को उत्तर प्रदेश अस्तित्व में आया। स्वतंत्रता के बाद 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को राज्य का दर्जा मिला, इसी कारण हर वर्ष 24 जनवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां लगभग 25 करोड़ की आबादी निवास करती है। भगवान गौतम बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली, काशी जैसा विश्व का सबसे प्राचीन जीवित नगर, अयोध्या जैसी देवभूमि और जैन तीर्थंकरों की जन्मस्थली इसी प्रदेश में स्थित हैं।


प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में भी उत्तर प्रदेश की भूमिका ऐतिहासिक रही है। चंद्रशेखर आज़ाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रानी लक्ष्मीबाई जैसे वीर सपूतों ने देश को आज़ादी दिलाने में अहम योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। आज प्रदेश में 24 घंटे बिजली, बेहतर सड़कें, आधुनिक एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय और 16 संचालित एयरपोर्ट हैं। आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त राशन वितरण और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी है। कृषि उत्पादन के क्षेत्र में भी प्रदेश चावल, गेहूं, मक्का और आलू के उत्पादन में शीर्ष स्थान पर है।


बलिया विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा और सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य है। बीते आठ वर्षों में बलिया जनपद विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ा है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जनपद मुख्यालय से जोड़ने हेतु ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कटनाला निर्माण, मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति और अन्य परियोजनाएं बलिया को विकास की नई दिशा दे रही हैं।


लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चाबी और नियुक्ति पत्र का वितरण

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चेक, टूल किट, स्मार्ट केन, आयुष्मान कार्ड, आवास की चाबी एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कौशल विकास मिशन, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना सहित अनेक योजनाओं से लाभान्वित लोगों को मंच से सम्मानित किया गया।


छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत एवं पूर्वी लोकनृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सनबीम स्कूल अगरसंडा, कंपोजिट विद्यालय माल्देपुर, गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी।


जनकल्याणकारी योजनाओं के लगे सूचना स्टॉल

गंगा बहुउद्देशीय सभागार में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, समाज कल्याण, श्रम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जल जीवन मिशन, बैंक, विद्युत, राजस्व, परिवहन सहित अनेक विभागों द्वारा सूचना एवं जागरूकता स्टॉल लगाए गए, जिनके माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन,  जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा, नारद राय, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments