बलिया : स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय की 19वीं पुण्यतिथि पर भव्य श्रद्धांजलि सभा, कंबल व भंडारा वितरण से गूंजा कदम चौराहा


बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लोकप्रिय समाजवादी नेता स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कदम चौराहे पर भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शशिकांत चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर कंबल वितरण व विशाल भंडारे का आयोजन कर जनसेवा के माध्यम से दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों ने स्व. पाण्डेय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए शशिकांत चतुर्वेदी ने कहा कि स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय समाजवादी विचारधारा के सच्चे संवाहक थे। उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक जीवन में सामाजिक न्याय, गरीबों-वंचितों के अधिकार और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनका सादा जीवन और संघर्षशील व्यक्तित्व आज भी समाजवादी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है।


उन्होंने कहा कि कंबल व भंडारा वितरण के माध्यम से स्व. पाण्डेय के सेवा और संवेदना के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है, ताकि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंच सके और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।

कार्यक्रम में राजकुमार पाण्डेय, सियाराम यादव, जमाल आलम, कर्मवीर तिवारी, जैनेन्द्र पाण्डेय, शक्ति यादव, देवानंद पाण्डेय, मुन्ना पाठक, हरिशंकर पाठक, अरविंद सिंह, शेखर कान्त चतुर्वेदी, गुड्डू दूबे, अमित सिंह, ओमप्रकाश चतुर्वेदी, सुदर्शन चौबे, उमाशंकर पाठक, यशपाल सिंह, डॉ. विश्राम यादव, वीरबल राम, सोनू पाण्डेय, रजनीकांत चतुर्वेदी, ओमप्रकाश तिवारी, रामेश्वर पासवान, सुशील पाण्डेय, विधायक संग्राम सिंह यादव, राजीव उपाध्याय, अवलेश सिंह, लक्ष्मण यादव, लक्ष्मण गुप्ता, रवि मिश्रा, धन्नजय कनौजिया, पूर्व विधायक दीना नाथ चौधरी, रामनाथ पटेल, कामेश्वर सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष तिवारी ने किया।


श्रद्धा, सेवा और समाजवाद के मूल्यों से ओतप्रोत यह आयोजन स्व. विक्रमादित्य पाण्डेय के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बनकर उभरा।




Post a Comment

0 Comments