बलिया : विधायक खेल स्पर्धा का समापन, सब जूनियर फुटबॉल बालक में मिड्डी टीम विजेता


बलिया। युवा कल्याण विभाग, बलिया द्वारा आयोजित बलिया नगर विधानसभा स्तरीय मा० विधायक खेल स्पर्धा का सफल समापन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, वॉलीबाल, फुटबॉल एवं एथलेटिक्स सहित विभिन्न खेल विधाओं में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सब जूनियर फुटबॉल बालक वर्ग में मिड्डी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालिका सब जूनियर 100 मीटर दौड़ में निधि ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि जूनियर बालिका 100 मीटर में बंदना रजक विजेता रहीं। बालक सब जूनियर वर्ग 800 मीटर में अमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग 1500 मीटर दौड़ में संदीप ठाकुर विजेता बने।

कुश्ती प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग 57 किलोग्राम भार वर्ग में कमलेश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं बालिका जूनियर वर्ग 57 किलोग्राम में संजना वर्मा ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता में सब जूनियर बालिका वर्ग में बलिया नगर की टीम विजेता रही, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में स्टेडियम बलिया की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री मा० दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि श्री हर्ष नारायण सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा श्रीमती सोनी तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सफल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार, मेरा युवा भारत के उपनिदेशक श्री कपिल देव राम शास्त्री तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री जवाहर लाल यादव ने अतिथियों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता के सफल संचालन में निर्णायक के रूप में श्री बहादुर प्रसाद, सरोज यादव (व्यायाम प्रशिक्षक), श्री यशराज एवं श्री पंकज गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, धनेश सिंह यादव, शरद कुमार यादव एवं राकेश कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



Post a Comment

0 Comments