डीआरएम आशीष जैन का सादात–जखनियां स्टेशनों पर औचक निरीक्षण


वाराणसी, 21 दिसंबर 2025। ठंड एवं घने कोहरे के मौसम में रेल परिचालन को सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री आशीष जैन द्वारा रविवार को वाराणसी–भटनी रेल खंड पर स्थित सादात एवं जखनियां रेलवे स्टेशनों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की परिचलनिक व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए संरक्षा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की।

डीआरएम ने केन्द्रीकृत स्टेशन पैनल, वीडर काउंटर, रिले रूम का निरीक्षण करते हुए ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट, एक्सल काउंटर, डाटा लॉगर सहित अन्य संरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता को परखा। इसके साथ ही उन्होंने स्टेशन अभिलेखों जैसे विफलता रजिस्टर, अनुरक्षण रजिस्टर, रिले रूम चाभी हस्तांतरण रजिस्टर, प्वाइंट्स एवं क्रॉसिंग रजिस्टर तथा स्टेशन वर्किंग रूल की गहन जांच कर समयबद्ध व सही रख-रखाव के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में डीआरएम ने प्लेटफार्म सहित स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने वॉटर बूथों, आरसीसी बेंचों, यात्री शेड एवं स्टेशन भवन के बेहतर प्रबंधन, नियमित रख-रखाव एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्दी व कोहरे के मौसम में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी ने दी।



Post a Comment

0 Comments