बलिया। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें फाउंडेशन डे के अवसर पर सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी), जीरा बस्ती, बलिया में आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आरसेटी से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रतिभागियों द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
प्रदर्शनी में अगरबत्ती, मशरूम, बिंदी, टैडी वियर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स सहित अन्य घरेलू उपयोग के उत्पादों ने लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। इन उत्पादों की गुणवत्ता और प्रस्तुति ने प्रतिभागियों की मेहनत और कौशल को दर्शाया।
प्रदर्शनी का अवलोकन सिटी मजिस्ट्रेट श्री आसाराम वर्मा ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उनके द्वारा किए जा रहे स्वरोजगार के बारे में जानकारी ली और उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आरसेटी द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण युवाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। ऐसे आयोजनों से प्रशिक्षित लाभार्थियों को अपने उत्पादों को बाजार से जोड़ने और स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में आरसेटी निदेशक श्री सुमित कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बैंकों द्वारा अनुदानित ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है।
सेंट्रल बैंक के एफएलसीसी श्री अनिल शुक्ला ने भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, मुख्यमंत्री युवा योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के श्री अखिलेश सिंह ने कहा कि बैंकों का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार शुरू करें और स्वावलंबी बनें।
इस अवसर पर शैलेंद्र, अनामिका, शुभम ओझा, वेद, कपिल, स्वीटी, सुमन, अनुराग, निशा, गुड़िया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।


0 Comments