आशियाना में सेवा, सम्मान और सहयोग का संदेश देती बृज की रसोई की पहल : संजय श्रीवास्तव
मानवता के पथ पर निरंतर अग्रसर बृज की रसोई, आशियाना में सेवा कार्य सम्पन्न : विपिन शर्मा
लखनऊ/आशियाना। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजीकृत) द्वारा संचालित सामाजिक प्रकल्प बृज की रसोई के अंतर्गत प्रत्येक रविवार की भांति 21 दिसम्बर 2025 को आशियाना, लखनऊ में एक निःशुल्क भोजन वितरण सेवा का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा नीम करौली जी की असीम कृपा और प्रेरणा से किया गया।
संस्था के संस्थापक विपिन शर्मा नें बताया इस सेवा आयोजन में समाज के असहाय, जरूरतमंद, श्रमिक वर्ग, बच्चों एवं बेसहारा लोगों को सम्मानपूर्वक पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। आयोजन का उद्देश्य केवल भूख मिटाना नहीं, बल्कि सेवा, संवेदना और मानवीय मूल्यों को मजबूत करना है।
संजय श्रीवास्तव नें अवगत कराया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी, सदस्य, स्वयंसेवक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने पूरे समर्पण और अनुशासन के साथ सेवा कार्य में सहभागिता निभाई। अनुराग दुबे नें बताया बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान और जरूरतमंदों की संतुष्टि इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
संस्था के विकास पाण्डेय ने बताया कि बृज की रसोई पिछले लंबे समय से निरंतर निःशुल्क भोजन सेवा के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग तक सहायता पहुँचाने का कार्य कर रही है।
आशीष श्रीवास्तव कहते है यह सेवा जनसहयोग और दानदाताओं की उदारता से संभव हो पा रही है। आप सभी जन मानस से आग्रह है कि पुण्य कार्य में आगे आकर सहभागी बनें।
दीपक भुटियानी ने जानकारी दी कि आज का निःशुल्क भोजन वितरण सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास स्थित झुग्गी–झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवास, नगर निगम जोन–8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतनखंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में संपन्न हुआ। इस दौरान लगभग 1500 निराश्रित, असहाय एवं जरूरतमंदों को सप्रेम भोजन आलू मटर-टमाटर, चावल एवं गाजर का हलुआ परोसा गया।
आज के कार्यक्रम में संस्था के समर्पित पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक दीपक भुटियानी, संजय श्रीवास्तव, अनुराग दुबे, आशीष श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, नवल सिंह, हीरा सिंह, दिनेश पाण्डेय, एवं गोविन्द सिंह ठाकुर सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम शांति, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ सम्पन्न हुआ।
हीरा सिंह ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की सेवा गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। संस्था ने समाज के सभी वर्गों से इस पुण्य कार्य में सहयोग व सहभागिता की अपील की। एवं कार्यक्रम के समापन पर संस्था द्वारा सभी सहयोगकर्ताओं, दानदाताओं, स्वयंसेवकों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया गया।


0 Comments