बलिया : बरसों बाद मिली सौगात : दयाछपरा–बुधनचक सड़क निर्माण शुरू, ग्रामीणों में खुशी की लहर


दयाछपरा (बलिया)। वर्षों से जर्जर अवस्था में पड़ी दयाछपरा–बुधनचक सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ होते ही क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-31 स्थित दयाछपरा से सिंचाई विभाग के बंधे तक, मां काली स्थान होते हुए बुधनचक सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ पीडब्ल्यूडी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आईआरटीएस निर्भय नारायण सिंह एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने जेसीबी की पूजा-अर्चना कर कार्य का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने बताया कि वर्ष 2011 में इस सड़क पर कार्यदायी संस्था द्वारा मात्र मिट्टी व गिट्टी डालकर काम अधूरा छोड़ दिया गया था। इसके बाद से ग्रामीण लगातार सड़क निर्माण की मांग को लेकर भटकते रहे। उन्होंने कहा कि अथक प्रयासों के बाद उन्होंने आईआरटीएस निर्भय नारायण सिंह के समक्ष ग्रामीणों की पीड़ा रखी, जिनके प्रभावी प्रयास से लोक निर्माण विभाग द्वारा इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के निर्माण को स्वीकृति मिली।

मनोज कुशवाहा ने इस जनहितकारी पहल के लिए समस्त ग्रामवासियों की ओर से निर्भय नारायण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के विकास, आवागमन और ग्रामीणों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी। वहीं, बुधनचक एवं आसपास के ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से निर्भय नारायण सिंह का भव्य स्वागत कर खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर राजकुमार रजक, लालजी राम, अमर गुप्ता, बनारसी वर्मा, राजू अली, टीमिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण उपस्थित रहे। सड़क निर्माण शुरू होने से क्षेत्रवासियों में विकास को लेकर नई उम्मीद जगी है।



Post a Comment

0 Comments