बलिया। पुलिस बलों की वीरता, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के अदम्य संकल्प को समर्पित “पुलिस झण्डा दिवस” के अवसर पर आज दिनांक 23 नवम्बर 2025 को पुलिस लाइन बलिया में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने पुलिस ध्वज का ध्वजारोहण कर उसे सलामी दी। जैसे ही पुलिस ध्वज शान से लहराया, परेड ग्राउंड में उपस्थित अधिकारियों और जवानों ने देश एवं प्रदेश की सुरक्षा में निरंतर तत्पर उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरवशाली इतिहास और त्याग को श्रद्धापूर्वक नमन किया।
ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने शांति-व्यवस्था बनाए रखने में दिन–रात लगे रहने वाले बलिया पुलिस के सभी अधिकारी एवं जवानों को पुलिस झण्डा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के प्रेरणादायी संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि पुलिस झण्डा दिवस केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि वह अवसर है जब हम पुलिस बलों के भीतर समर्पण, साहस, अनुशासन और वर्दी के प्रति गर्व का संकल्प दोहराते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण—अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर श्री मो. उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर श्री राकेश कुमार सिंह तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री राम बेलास सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से पुलिस झण्डा दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए कानून व्यवस्था की मजबूती, जनता के प्रति संवेदनशीलता और पुलिस की सेवा भावना को नए उत्साह के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस झण्डा दिवस हर उस पुलिसकर्मी की याद दिलाता है, जिसने कर्तव्यपथ पर अपने प्राणों की आहुति दी और हर उस जवान को प्रेरित करता है जो समाज की सुरक्षा, शांति और न्याय की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। पुलिस लाइन में आयोजित यह कार्यक्रम शौर्य, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा।





0 Comments