बलिया में 27–28 नवम्बर को दो दिवसीय रोजगार मेला, युवाओं व महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर


बलिया। निदेशक, सेवायोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशन में संचालित उत्तर प्रदेश रोज़गार मिशन के तहत जनपद के बेरोज़गार युवकों व युवतियों के लिए दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 27 नवम्बर 2025 और 28 नवम्बर 2025 को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, तारा निवास गली, सतनी सराय, बलिया में होगा।

इस मेले में रुद्रपुर कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, उत्तराखंड की ओर से 12वीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों (बालक/बालिका) के लिए मल्टीनेशनल कंपनी—राठौ स्टीयरिंग प्रा. लि., बावल (हरियाणा) में नौकरी का उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। चयनित अभ्यर्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग के साथ-साथ निःशुल्क पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) करने का भी अवसर प्रदान किया जाएगा।

योग्यता : इंटरमीडिएट, आईटीआई या स्नातक
आयु सीमा : 18 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के आधार पर

रोजगार मेला विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों के लिए भी महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध करा रहा है। सेवायोजन विभाग ने अधिक से अधिक युवाओं व महिलाओं से मेले में प्रतिभाग करने की अपील की है।



Post a Comment

0 Comments