बलिया। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, बलिया जो सेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध संस्था है और युवाओं में अनुशासन व आत्मनिर्भरता की भावना जगाने का कार्य करती है, ने इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रेलवे स्टेशन परिसर बलिया में दो दिवसीय सेवा शिविर का आयोजन किया।
जिलाधिकारी एवं जिला संस्था के अध्यक्ष मंगला प्रसाद सिंह तथा जिला मुख्यायुक्त/मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के निर्देशन में लगाए गए इस शिविर में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए 60 स्काउट-गाइड ने सेवा कार्यों में भाग लिया। स्काउट-गाइड टीम ने रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रियों की सहायता, टिकट चेकिंग में सहयोग, अशक्त व दिव्यांग स्नानार्थियों की मदद, बीमार या घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार तथा संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर जीआरपी को सूचना देने जैसे कार्यों के माध्यम से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की।
कल स्काउट-गाइड की टीम ने एसडीआरएफ के साथ गंगा स्नान घाट पर जल क्षेत्र में चक्रमण करते हुए स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। उनके इस पुनीत कार्य की प्रशंसा जिला उद्योग अधिकारी रवि शर्मा, एसडीएम व्यासजी तथा बांसडीह विधायक प्रतिनिधि शांत स्वरूप सिंह ने भूरि-भूरि की।





0 Comments