150 वर्ष पूरे होने पर गूंजेगा ‘वंदे मातरम्’, प्रधानमंत्री करेंगे राष्ट्रीय स्मरणोत्सव का उद्घाटन


गोरखपुर, 06 नवम्बर, 2025: राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 07 नवम्बर, 2025 को सुबह लगभग 9:30 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय स्मरणोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

समारोह के अंतर्गत पूरे देश में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी के साथ सुबह लगभग 9:50 बजे ‘वंदे मातरम्’ के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन किया जाएगा।

इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड श्री सतीश कुमार की उपस्थिति में रेल अधिकारी एवं कर्मचारी राष्ट्रीय गीत का सामूहिक गायन करेंगे।

इसके साथ ही गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर ए.सी. लाउंज के निकट लखनऊ मंडल एवं मुख्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी ‘वंदे मातरम्’ के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन करेंगे।

गौरतलब है कि श्री बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित यह राष्ट्रीय गीत अक्षय नवमी के पावन अवसर पर 07 नवम्बर, 1875 को लिखा गया था। मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि एवं दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता, आत्मगौरव और राष्ट्रीय चेतना को अमर काव्यात्मक स्वरूप प्रदान किया।

(सूचना : पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर)



Post a Comment

0 Comments