लखनऊ मंडल में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेमिनार आयोजित


लखनऊ, 06 नवम्बर, 2025। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल कर्मचारी कल्याण की दिशा में सदैव प्रयासरत है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज संयुक्त कार्यालय, गोण्डा में सेवानिवृत्त एवं पारिवारिक पेंशन पाने वाले रेलकर्मियों एवं उनके आश्रित जनों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र भरने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त एवं पारिवारिक पेंशनरों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन तैयार कराया गया। कार्यक्रम में मंडल वित्त प्रबंधक लखनऊ श्री उमेश कुमार, पेंशनर्स एसोसिएशन/गोण्डा के पदाधिकारी, विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ श्री महेश गुप्ता ने दी।



Post a Comment

0 Comments