बलिया। दुबहर विकासखंड में आयोजित आपदा अध्यापक आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने बुधवार की देर शाम अचानक पहुंचकर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उनके आगमन से उपस्थित अध्यापकों में खासा उत्साह देखा गया।
समरजीत बहादुर सिंह ने प्रशिक्षण स्थल पर मौजूद सभी शिक्षकों से बातचीत की तथा प्रशिक्षण के दौरान सामने आ रही समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अनेक बिंदुओं पर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए। विशेष रूप से भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता को परखते हुए उन्होंने अपने ही समक्ष तैयार भोजन का स्वाद चखा और खाने की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए रसोइये को आवश्यक सलाह व निर्देश प्रदान किए।
इस ठंड के मौसम में रात 8:45 बजे शिक्षक प्रतिनिधि का प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचना अध्यापकों के लिए विशेष रहा। देर रात तक उनका उपस्थित रहना शिक्षक हितों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अध्यापकों ने कहा कि संघ मंत्री की उपस्थिति से मनोबल बढ़ा है और प्रशिक्षण के प्रति सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त हुई है।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ श्री सुशील चौबे, गणेश सिंह, शशिकांत चौबे, कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य कई शिक्षकगण मौजूद रहे। शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी व सुचारु बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए।
दुबहर विकासखंड में चल रहा यह आपदा प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को आपातकालीन परिस्थितियों में अधिक सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।




0 Comments