रेल यात्री सुरक्षा पर फोकस : महानिदेशक रेसुबल सोनाली मिश्रा ने लखनऊ मंडल में किया व्यापक निरीक्षण


तकनीकी आधारित अपराध नियंत्रण पर दिया जोर

लखनऊ, 21 नवम्बर 2025। रेलवे सुरक्षा बल की महानिदेशक, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली की सुश्री सोनाली मिश्रा ने आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट–ऐशबाग जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त/रेसुबल गोरखपुर श्री तारिक अहमद, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पदभार देख रहे श्री चन्द्र मोहन मिश्र एवं पोस्ट कमांडर ऐशबाग उपस्थित रहे। महानिदेशक ने यात्री सुरक्षा एवं यात्री विषयक अपराधों की तकनीकी आधारित प्रभावी रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


इसके उपरांत सुश्री मिश्रा ने लखनऊ स्थित जगजीवन राम रेसुबल अकादमी का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने निदेशक श्री बी. वेंकटेश्वर राव तथा उप महानिरीक्षक/प्रशिक्षण श्री चन्द्र मोहन मिश्र को तकनीकी प्रशिक्षण, कौशल प्रबंधन एवं आधुनिक पाठ्यक्रम आधारित प्रशिक्षण को और मजबूत करने पर विशेष बल दिया।


महानिदेशक ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर स्थित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेसुबल कार्यालय का भी निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के साथ रेलवे सुरक्षा बल के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर समन्वय बैठक की। इसी दौरान अपर पुलिस महानिदेशक/राजकीय रेलवे पुलिस, उत्तर प्रदेश श्री प्रकाश डी. से भी उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और आधुनिक तकनीक के उपयोग पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने पुलिस एवं रेसुबल के बीच और बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।


इसके बाद मंडल कार्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में लखनऊ मंडल के सभी प्रभारी निरीक्षकों के साथ संवाद बैठक हुई। इसमें यात्रियों के साथ होने वाले अपराध, रेल संपत्ति की चोरी तथा इनके नियंत्रण में आधुनिक तकनीक के अधिक उपयोग पर चर्चा की गई। सुश्री मिश्रा ने विशेष रूप से CCTNS, ICJS, FRS, NAFIS जैसी उन्नत तकनीकों का प्रभावी उपयोग कर अपराध नियंत्रण को मजबूत बनाने के निर्देश दिए।

इस निरीक्षण ने रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के बीच समन्वय को और सुदृढ़ करते हुए यात्री सुरक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम स्थापित किया।



Post a Comment

0 Comments