हार्ट अटैक मरीजों के लिए बड़ी राहत : अब सीएचसी पर 40 हजार का इंजेक्शन मुफ्त, यूपी सरकार का बड़ा फैसला


उत्तर प्रदेश सरकार ने हृदय रोगियों के लिए एक अहम निर्णय लेते हुए हार्ट अटैक के मरीजों को मिलने वाले 40 हजार रुपये कीमत वाले जीवनरक्षक इंजेक्शन को अब पूरी तरह मुफ्त करने का फैसला लिया है। अब यह इंजेक्शन मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों के साथ-साथ प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर भी उपलब्ध रहेगा। सरकार के इस कदम से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और समय पर उपचार मिलने से कई जिंदगियां बचाई जा सकेंगी।

लखनऊ में जारी निर्देशों के अनुसार, अभी तक यह इंजेक्शन केवल चुनिंदा संस्थानों और कुछ जिला अस्पतालों में ही उपलब्ध था। लेकिन अब शासन ने राज्य के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि टेनेक्टेप्लाज या स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन को अनिवार्य रूप से अपने अस्पतालों में उपलब्ध कराएं।

अक्सर हार्ट अटैक मरीजों को कार्डियोलॉजी विभाग तक ले जाने में देरी हो जाती है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। इसी को देखते हुए शासन ने निर्णय लिया है कि ऐसे मरीजों को सीएचसी या जिला अस्पताल पहुंचते ही यह इंजेक्शन तुरंत लगा दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा।

विशेषज्ञों के अनुसार, यह इंजेक्शन रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया को रोकता है, जिससे मरीज की जान बचाने की संभावना काफी बढ़ जाती है। हब एंड स्पोक मॉडल के तहत पहले से ही केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सैफई, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रयागराज में यह इंजेक्शन उपलब्ध है। अब इसे सभी जिला अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है।

महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. रतनपाल सिंह सुमन ने बताया कि लखनऊ, देवीपाटन, अयोध्या, वाराणसी, अलीगढ़, मेरठ, कानपुर और प्रयागराज के जिला अस्पतालों में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। अन्य जिलों में भी अगले माह तक इंजेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

सरकार का यह फैसला प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगा और हार्ट अटैक मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।



Post a Comment

0 Comments