20 नवंबर को ददरी मेला में ‘बलिया कॉमेडी नाइट्स’, मशहूर हास्य कलाकार करेंगे धमाकेदार प्रस्तुति


बलिया। ददरी मेला परिसर स्थित भारतेंदु मंच पर 20 नवंबर की शाम 7 बजे से ‘बलिया कॉमेडी नाइट्स’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के चार प्रसिद्ध हास्य कलाकार—रविन्द्र जोनी, जूनियर जोनी लीवर, लाफ्टर चैलेंज के लोकप्रिय कलाकार राजू रैंचो और मंचों पर अपनी अनोखी शैली के लिए प्रसिद्ध सबरस मूरसानी—दर्शकों को हँसी से लोटपोट करने के लिए तैयार हैं।

आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर होगा। सभी लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुँचे और हास्य से भरी इस यादगार शाम का आनंद उठाएँ।



Post a Comment

0 Comments