मानवता की मिसाल बने समाजसेवी विकास श्रीवास्तव


संवाददाता परमजीत कौर अयोध्या धाम 

अयोध्या। मानव सेवा को सर्वोपरि मानने वाले वरिष्ठ समाजसेवी विकास श्रीवास्तव ने एक बार फिर जरूरतमंद की मदद कर मिसाल पेश की है। उन्होंने कैंसर से जूझ रहे व्यापारी नेता नंद कुमार गुप्ता ‘नंदू गुप्ता’ के घर पहुंचकर 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसी के साथ उन्होंने आश्वासन दिया कि इलाज पूरा होने तक आवश्यकतानुसार हर संभव आर्थिक सहयोग करते रहेंगे।

बताया जाता है कि नंदू गुप्ता का इलाज इम्यूनोथैरेपी से चल रहा है, जिसमें लगभग 8 लाख रुपये का खर्च आने का अनुमान है। आर्थिक रूप से कठिन दौर से गुजर रहे नंदू गुप्ता ने समाजसेवी विकास श्रीवास्तव द्वारा समय पर की गई मदद और भविष्य में भी सहयोग का भरोसा देने के लिए आभार व्यक्त किया।उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी विकास श्रीवास्तव ने नयाघाट क्षेत्र के एक कैंसर पीड़ित को एक लाख रुपये की सहायता दी थी। समाज में ऐसे कई अवसर रहे हैं जब उन्होंने जरूरतमंदों की निःस्वार्थ मदद की है। कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने लगातार गरीब एवं असहाय परिवारों में राशन और आवश्यक सामग्री का वितरण किया था।समाजसेवी विकास श्रीवास्तव के इन प्रयासों की शहरभर में सराहना हो रही है और लोग इसे मानवता की एक प्रेरक मिसाल के रूप में देख रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments