रसड़ा (बलिया)। आगामी पर्वों — धनतेरस, दीपावली और छठ महापर्व — के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने गुरुवार को थाना रसड़ा क्षेत्र में भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। पैदल गश्त के दौरान उन्होंने कस्बे व बाजार क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण करते हुए कानून-व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की।
फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी रसड़ा, प्रभारी निरीक्षक रसड़ा कोतवाली, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बलिया समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी ने स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और महिलाओं से संवाद स्थापित कर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है और त्योहारी सीजन में लगातार गश्त व निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था में बाधा न डाल सके।
एसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील एवं सतर्क रहते हुए आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखें, जिससे सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण कायम रहे।
0 Comments