स्वच्छता पखवाड़ा एवं विशेष स्वच्छता अभियान-5.0 के तहत वाराणसी मंडल में जागरूकता रैली व निरीक्षण आयोजित


वाराणसी, 15 अक्टूबर 2025। संपूर्ण भारतीय रेलवे के साथ-साथ वाराणसी मंडल में भी मंडल रेल प्रबंधक श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” एवं 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक “विशेष स्वच्छता अभियान-5.0” संचालित किया जा रहा है।


इसी क्रम में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को वाराणसी मंडल में ‘समीक्षा/ब्रीफिंग एवं स्वच्छ जागरूकता रैली’ आयोजित की गई। इस अवसर पर नामित अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों ने मंडल के प्रमुख स्टेशनों एवं रेलवे कालोनियों का गहन निरीक्षण किया।


स्वच्छता पखवाड़े के दौरान यात्रियों में स्वच्छता एवं हरित पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया गया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यात्रियों एवं कर्मचारियों को “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत” का संदेश दिया गया तथा स्वच्छता के प्रति स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित की गई।


अभियान के अंतर्गत “अमृत संवाद”“वृक्षारोपण कार्यक्रम” भी आयोजित हुए, जिनमें स्वास्थ्य निरीक्षकों, रेलवे कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों ने मिलकर स्टेशनों पर स्वच्छता रैली निकाली तथा स्वच्छता से संबंधित पोस्टर और बैनर प्रदर्शित किए।



कार्यक्रम के दौरान एकल-उपयोग प्लास्टिक पर रोक का भी संदेश दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि यह प्लास्टिक हमारे पर्यावरण, समुद्री जीवन और पारिस्थितिकी तंत्र के लिए गंभीर खतरा है, अतः सभी को पुनः प्रयोज्य बैग, बोतलें एवं कंटेनरों का उपयोग करना चाहिए।


इस जन-जागरूकता अभियान में लगभग 130 रेलवे कर्मचारी, संविदा कर्मी एवं यात्री सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी द्वारा दी गई।



Post a Comment

0 Comments